समसपुर में स्कूल भूमि को कराया कब्जा मुक्त
सरकारी स्कूल सहित खाद के गड्ढा की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत

बुलंदशहर : सोमवार को राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने सरकारी स्कूल की सुरक्षित भूमि सहित खाद के गड्ढा पैमाईश की गई। मामले की जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।
छतारी के गांव समसपुर में राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने सरकारी स्कूल सहित खाद के गड्ढा की भूमि की पैमाईश करते हुए कब्जा कराया है। मामले में राजस्व कानूनगो रूप सिंह ने बताया बीते दिनों गांव निवासी दारा सिंह ने जिलाधिकारी को सरकारी स्कूल की भूमि सहित खाद के गड्ढा पर गांव के कुछ दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत की थी। सोमवार को गांव पहुंची राजस्व टीम ने सरकारी स्कूल की सुरक्षित भूमि को कब्जे मुक्त कराया है। उसी क्रम में गांव में स्थित खाद के गड्ढा की भूमि की पैमाईश की है। जिसमें कुछ स्थान पर खड़ंजा लगा है जबकि कुछ भूमि पर निर्माण हो रखा है। मामले की जांच के बाद रिपोर्ट अधिकारियों को भेज दी गई है। जबकि स्कूल की भूमि को ग्राम प्रधान पहलाद सिंह ने सुपुर्द दी गई।
रिपोर्टर उपेंद्र शर्मा