स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय को मिला ISDC इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड

ग्रेटर नोएडा :नई दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में इंटरनेशनल स्किल डेवलपमेंट काउंसिल (ISDC) द्वारा आयोजित प्रथम स्किल डेवलपमेंट एवं रिसर्च इनोवेशन समिट का भव्य उद्घाटन किया गया। इस समिट की थीम थी – “स्किल डेवलपमेंट एवं रिसर्च इनोवेशन में बदलते आयाम और वैश्विक स्तर पर अंतर को पाटने की दिशा में कदम”। समिट के समापन अवसर पर, स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश को “ISDC इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड – बेस्ट बायोटेक रिसर्च इंस्टीट्यूट इन इंडिया” से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार विश्वविद्यालय के कौशल विकास और अनुसंधान क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान को मान्यता देते हुए दिया गया। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की ओर से, डॉ. नवीन कुमार और डॉ. जय प्रकाश मुयाल ने इस वैज्ञानिक कार्यक्रम में भाग लिया तथा स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी का प्रतिनिधित्व किया। वर्तमान में, स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी में 600 से अधिक छात्र विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत हैं, जिनमें डीबीटी वित्तपोषित एम.एससी. बायोटेक्नोलॉजी, एम.एससी. मॉलिक्यूलर मेडिसिन, एम.एससी. माइक्रोबियल बायोटेक्नोलॉजी, इंटीग्रेटेड बी.टेक+एम.टेक. बायोटेक्नोलॉजी, बी.एससी. बायोटेक्नोलॉजी और बी.एससी. फॉरेंसिक साइंसेज शामिल हैं। स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी में उन्नत शोध सुविधाएं, अनुभवी शिक्षक एवं आईसीएमआर, डीएसटी, एसईआरबी, सीएसटी-यूपी, डीबीटी जैसी विभिन्न सरकारी वित्तपोषण एजेंसियों द्वारा स्वीकृत शोध परियोजनाएं उपलब्ध हैं।
इस कार्यक्रम में स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी के लगभग 20 छात्रों ने भाग लिया, जिन्होंने पोस्टर और ओरल प्रेजेंटेशन में अपनी प्रस्तुतियां दीं। हरप्रीत कौर वालिया (PhD, स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी) ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए द्वितीय सर्वश्रेष्ठ पोस्टर पुरस्कार प्राप्त किया। उन्होंने विश्वविद्यालय के डीन, प्रो. एन. पी. मल्कानिया, विभागाध्यक्ष, डॉ. रेखा पुरिया, सभी संकाय सदस्यों एवं गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई अनुसंधान सुविधाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों के लिए गर्व का विषय है और अनुसंधान एवं नवाचार के क्षेत्र में नए अवसरों के द्वार खोलती है।