ग्रेटर नोएडा

शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ को मिला लीगल एक्सीलेंस अवार्ड 

ग्रेटर नोएडा:ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्तिथ शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ को सर्विसेज़ एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ने लीगल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह वाणिज्य मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन कार्यरत है।

कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित किया गया। पुरस्कार न्यायाधीश मनमोहन सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने दिया।

शरदा स्कूल ऑफ लॉ के डीन प्रोफेसर डॉ ऋषिकेश दवे ने कहा की यह पुरस्कार शारदा स्कूल ऑफ लॉ की टीम के सामूहिक प्रयास, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुसंधान और समाज सेवा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मान्यता देता है। यह उपलब्धि हमें और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करेगी। हम इस सम्मान को शारदा विश्वविद्यालय के समर्पित शिक्षकों, छात्रों और प्रशासन को समर्पित करते हैं।

शारदा विश्वविद्यालय के डायरेक्टर पीआर डॉ अजीत कुमार ने कहा कि यह सम्मान विधिक शिक्षा, शोध और सेवा के क्षेत्र में स्कूल ऑफ लॉ की सुदृढ़ पहचान और निरंतर प्रगति का प्रमाण हैं। हमारा ये प्रयास रहता है हम छात्रों को उन्नत तकनीक और सरल भाषा में उन्हें शिक्षा दे सके।

इस अवसर पर प्रोफेसर राहुल निकम, डॉ. वैशाली अरोड़ा, एवं डॉ. मेधा तिवारी ने भी शारदा स्कूल ऑफ लॉ का प्रतिनिधित्व करते हुए कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!