
औरंगाबाद (बुलंदशहर )लखावटी स्थित के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्काउट गाइड शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ प्रबंध निदेशक अर्पित ठाकुर ने दीप प्रज्वलित करके किया अपने संबोधन में उन्होने कहा कि चरित्र निर्माण और श्रेष्ठ संस्कार प्रदान करना शिविर के उद्देश्यों में शामिल हैं। अनुशासन समर्पण समाजसेवा देशसेवा के भावों को विकसित करना स्काउट गाइड योजना का लक्ष्य है।
शिविर में कक्षा छह से दस तक के तीस चयनित छात्रों ने हिस्सा लिया। शिविर में स्काउट गाइड संबंधित विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक अंशु प्रताप सिंह व अमित कुमार के मार्ग दर्शन में छात्रों ने टेंट हाउस बनाना, प्राथमिक चिकित्सा तंबू निर्माण, विभिन्न प्रकार की गांठें बांधने की विधियां,टीम वर्क, और आत्मनिर्भरता के गुर सीखे। शिविर संचालन पिंकी शर्मा और ललित कुमार ने किया। व्यवस्था निशांत शर्मा ने संभाली।
प्रधानाचार्य विभा शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में राष्टृसेवा, समाज सेवा, अनुशासन और कठोर परिश्रम की भावनाओं का विकास होता है। उन्होने शिविर की सफलता के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल