
औरंगाबाद (बुलंदशहर) कस्बे में अवैध अतिक्रमण कारियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए नौ लोगों के चालान किए गए। साथ ही आठ हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला गया। एस डी एम सदर नवीन कुमार ने स्पष्ट किया कि अवैध अतिक्रमण पर चली कार्रवाई आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगी।
कस्बे में अवैध अतिक्रमण की स्थिति अरसे से बेहद जटिल चली आ रही है जिसके कारण अक्सर जाम लगा रहता है। एस डी एम सदर नवीन कुमार ने सोमवार को पुलिस व नगर पंचायत की संयुक्त टीम को साथ लेकर अवैध अतिक्रमण पर चाबुक चलाया। अस्थाई अवैध अतिक्रमण हटवाया गया और भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी भी दी गई। कार्रवाई के दौरान नौ लोगों के चालान किए गए तथा आठ हजार रुपए जुर्माना भी वसूला गया। थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुनेंद्र कुमार कस्बा चौकी प्रभारी नीटू मलिक अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर विजय सिंह नेमपाल आफाक ओमदत्त सलीम खान आदि मौजूद रहे। एस डी एम सदर ने सभी से अपील की है अतिक्रमण ना करें । अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी,
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल