बुलन्दशहर

एस डी एम सदर ने किया गौशालाओं का औचक निरीक्षण ,साफ़ सफाई व्यवस्था से असंतुष्ट 

व्यवस्था सुधारने चारे आदि का पर्याप्त स्टॉक रखने के कड़े निर्देश 

औरंगाबाद (बुलंदशहर )एस डी एम सदर दिनेश चंद्रा ने सोमवार की देर शाम ब्लाक लखावटी अंतर्गत चार गौशालाओं का आक्समिक निरीक्षण कर तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गौशालाओं में पर्याप्त साफ सफाई व्यवस्था नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताई और व्यवस्था सुधारने के कड़े निर्देश दिए। उन्होने गौशालाओं में पर्याप्त मात्रा में भूसा हरा चारा स्वच्छ पानी का इंतजाम सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

ब्लाक लखावटी अंतर्गत ग्राम सुरजावली में ग्राम प्रधान गजराज सिंह लोधी, केयर टेकर बुद्धि पाल सिंह,सुधा ग्राम पंचायत सचिव सुमित प्रताप सिंह की मौजूदगी में गौशाला का जायजा लिया। व्यवस्था संतोष जनक पाई। हरे चारे भूसा आदि पर्याप्त मात्रा में मिला साफ़ सफाई व्यवस्था सुचारू ढंग से करने के निर्देश दिए। गौशाला में पेड़ पौधों की व्यवस्था पर संतोष जताया।बालका गौशाला में ग्राम प्रधान फरीदुजमा ख़ान उर्फ चांद मियां ने टीन शेड की व्यवस्था नहीं होने की समस्या बताई जिसपर जिला पंचायत के कोटे से टीन शेड निर्माण कराने को कहा। मूढ़ी बकापुर और बकौरा में भी निरीक्षण किया तथा आवश्यकता अनुसार दिशा निर्देश दिए।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा अनिल कुमार शर्मा, खंड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा ग्राम पंचायत सचिव जयंत चौधरी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!