जी बी यू में चार दिवसीय विपश्यना ध्यान और योग कार्यशाला का आयोजन

ग्रेटर नोएडा:गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, स्कूल ऑफ बुद्धिस्ट स्टडीज़ और सिविलाइजेशन द्वारा 14 से 17 नवम्बर 2024 तक चार दिवसीय विपश्यना ध्यान और योग कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के ज्योतिबा फुले ध्यान केंद्र में आयोजित होगा, जिसमें प्रतिभागियों को ध्यान और योग की प्राचीन विधाओं से परिचित कराया जाएगा।
विपश्यना ध्यान, जो कि भगवान बुद्ध की मूल शिक्षाओं पर आधारित है, एक ऐसी पद्धति है जो व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने में सहायक होती है। यह कार्यशाला खासतौर पर उन सभी के लिए है जो मानसिक शांति और शारीरिक स्फूर्ति प्राप्त करना चाहते हैं।
कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि आदरणीय भन्ते धम्मदीपा (भारत-कोरिया फ्रेंडशिप रिलेशन एसोशिएशन के अध्यक्ष, कोरिया मेडिटेशन टीचर एसोशिएशन के प्रमुख और कोरिया बुद्धिज़्म एसोशिएशन के अंतरराष्ट्रीय आयुक्त) उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविंद्र कुमार सिन्हा और सहायक संरक्षक के रूप में बौद्ध अध्ययन एवं सभ्यता विभाग की डीन प्रो. श्वेता आनंद का सहयोग प्राप्त है।
कार्यशाला का समन्वय डॉ. मनीष मेश्राम (असिस्टेंट प्रोफेसर, बौद्ध ध्यान-योग विशेषज्ञ) द्वारा किया जा रहा है, जबकि बौद्ध अध्ययन विभाग के प्रमुख डॉ. चिंताला सिवासाई और अन्य संकाय सदस्य इस आयोजन में अपना योगदान देंगे।
इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इच्छुक विद्यार्थी, शिक्षक और आम लोग विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध पंजीकरण प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।