दनकौर
एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल की शिक्षिका स्वर्णप्रभा पांडा ने प्रिय शिक्षक प्रतियोगिता में पाया पहला स्थान
एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल के स्टाफ सहित प्रबंधक कमेटी ने दी बधाई
दनकौर:एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल की प्राचार्या गार्गी घोष ने शिक्षिका स्वर्णप्रभा पांडा की जीत हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई देते हुए कहा कि हमारे स्कूल के लिए यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि हिंदी समाचार पत्र अमर उजाला की ओर से प्रिय शिक्षक का मतदान करवाया गया जिसमें 143 विद्यालयों में एक लाख से अधिक विद्यार्थियों ने मतदान किया । इस मतदान में हमारे विद्यालय की शिक्षिका स्वर्णप्रभा पांडा जीत हासिल कर प्रथम स्थान पर रहीं।
यह हमारे विद्यालय के लिए बहुत ही गर्व का विषय है, शिक्षिका स्वर्णप्रभा पांडा को मिली जीत से विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई ।