ग्रेटर नोएडा की शान एस.डी.आर.वी.कॉन्वेंट स्कूल ने बनाया धूमधाम से 15 वां स्थापना दिवस
दनकौर निवासी राम अवतार गोयल जी व सी.ए.शशि गर्ग जी ने श्री द्रोण गौशाला समिति से लीज पर जमीन लेकर इस ज्ञान रूपी मंदिर का पौधा लगाया था जो आज बरगद बनकर पूरे क्षेत्र को शिक्षा के क्षेत्र में लाभ पहुंचाते हुए ग्रेटर नोएडा में अपनी पहचान बनाने में सफल रहा है
दनकौर: आज से 15 वर्ष पूर्व 3 जुलाई 2009 का वह महत्वपूर्ण दिन जब कस्बा दनकौर क्षेत्र की मांग पर छात्र-छात्राओं के अंधकारमय जीवन में रोशनी प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य हेतु दनकौर निवासी रामावतार गोयल व शशि गर्ग ने काफी मंथन के बाद क्षेत्र के बच्चों की चिंता करते हुए एक अहम निर्णय लिया और श्री द्रोण गौशाला समिति से जमीन लीज पर लेकर इस ज्ञान रूपी पौधे को रौपा और असंभव को संभव करते हुए अपने प्रयासों से सभी का विश्वास जीतते हुए शिक्षा के क्षेत्र में एस.डी.आर.वी .कॉन्वेंट स्कूल को पहली पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया, आज इस स्कूल में हजारों बच्चे शिक्षा ग्रहण कर क्षेत्र व परिवार का नाम रोशन कर रहे हैं शिक्षा के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य से लेकर खेलकूद पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है
आज भी वृक्षारोपण व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल दनकौर की 15 वीं वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनाई गई ।इस शुभ अवसर पर माँ सरस्वती की पूजा तथा हवन किया गया जिसमें क्षेत्र के काफी संख्या में संभ्रांत व बुद्धिजीवी लोग शामिल हुए,
इस मौके पर एस.डी.आर.वी.कॉन्वेंट स्कूल के संचालक सी.ए. शशि गर्ग जी ने अपने संबोधन में कहा कि आज 3 जुलाई 2024 को सफलतापूर्वक एस.डी.आर.वी.कान्वेंट स्कूल (श्री द्रोणाचार्य रमेश चंद्र विद्यावती कान्वेंट स्कूल) के संचालन को 15 वर्ष पूर्ण होने पर हम सभी संस्थाओं,व्यक्तियों ,पदाधिकारियों, शिक्षा संबंधी सभी विभागों ,प्रधानाचार्या, अध्यापक गण एवं अभिभावकों का हार्दिक अभिनंदन करते हैं,
आज डॉक्टर आशीष जोशी (मम्फिस विश्वविद्यालय स्कूल ऑफ़ पब्लिक हेल्थ अमेरिका के डीन) के स्कूल आगमन पर उनके द्वारा संचालित पाठ्यक्रम के शुभारंभ पर उनका हार्दिक धन्यवाद करते हैं,
आज से 15 वर्ष पहले कि उन सभी विद्यार्थियों की एक पीढ़ी जिसने सन 2009 में हमारे साथ इस संस्था की शुरुआत की थी वह आज अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करके आगे अग्रसर हो चुकी है उन सभी के सुखद भविष्य की हम कामना करते हैं,
हमने अपने स्वयं के द्वारा निर्धारित उच्चतम , मानंदडों को पूरा करने का हमेशा प्रयास किया है और इस प्रयास को वास्तविक रूप से सफल बनाने में हमें अपने स्कूल की प्रधानाचार्या, अध्यापकों एवं समस्त कर्मचारियों के बहुमूल्य योगदान के लिए उनका हार्दिक धन्यवाद करते हैं, उनके द्वारा समय-समय पर दी गई अपनी अमूल्य सलाह एवं सहयोग जिसके द्वारा आज हम इस मुकाम पर पहुंचे हैं उसके लिए सभी का हार्दिक धन्यवाद, आज उनके अथक प्रयासों एवं परिश्रम का फल है कि हमें आज ग्रेटर नोएडा के अति उत्तम श्रेणी के स्कूलों में आगे का सौभाग्य प्राप्त हुआ है
गत 3 वर्षों से रमेशचंद विद्यावती (तंबाकू वाले) चेरिटेबल ट्रस्ट, नई दिल्ली के द्वारा संचालित वृक्षारोपण अभियान का चौथा चरण गुरुवार को आरम्भ किया गया । इस अवसर पर विद्यार्थियों तथा मैनेजमेंट से जुड़े लोगों ने द् विद्यालय के क्रीड़ा क्षेत्र में पौधे रोपित किए गए तथा बच्चों ने अपने पर्यावरण स्वच्छ बनाने की शपथ ली।
इस शुभ अवसर पर विद्यालय में रामवतार गोयल, सी ए शशि गर्ग जी, द्रोण गौशाला समिति (रजि. दनकौर) के सभी पदाधिकारी तथा सदस्य, प्रधानाचार्या एवं समस्त स्टाफ व गणमान्य ता लोग उपस्थित स्कूल में उपस्थित रहे संस्था द्वारा अतिथियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई
विशेष रिपोर्ट -ओमप्रकाश गोयल मुख्य संपादक (ग्लोबल न्यूज 24×7)