गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में एन.सी.सी. पुरुष एवं महिला इकाई की चयन प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न

ग्रेटर नोएडा:गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में सीनियर विंग – 37 यूपी (पुरुष एवं महिला) बटालियन, एन.सी.सी. कवि नगर, गाज़ियाबाद के अंतर्गत पुरुष एवं महिला इकाई की चयन प्रक्रिया विश्वविद्यालय परिसर में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। यह चयन प्रक्रिया विश्वविद्यालय के हॉकी मैदान में प्रातः 9:30 बजे प्रारंभ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
चयन प्रक्रिया के अंतर्गत अभ्यर्थियों का मूल्यांकन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण एवं यूनिफॉर्म निरीक्षण के आधार पर किया गया। विद्यार्थियों ने पूरे जोश और अनुशासन के साथ चयन की विभिन्न चरणों में भाग लिया।
इस पूरे आयोजन का संचालन डॉ. नितेश सिंह भाटी, एन.सी.सी. केयरटेकर (पुरुष एवं महिला इकाई) एवं असिस्टेंट प्रोफेसर, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के निर्देशन में संपन्न हुआ। चयन कार्य में श्रीमती सुमन (जी.सी.आई.), श्री उमेद (हवलदार) एवं श्री समरजीत (हवलदार) ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
डॉ. नितेश सिंह भाटी ने कहा कि एन.सी.सी. प्रशिक्षण विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, राष्ट्रप्रेम और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करता है। उन्होंने यह भी कहा कि एन.सी.सी. का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर, अनुशासित और राष्ट्र के प्रति समर्पित नागरिक बनाना है। उन्होंने चयनित विद्यार्थियों को आगामी प्रशिक्षण सत्र के लिए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों में गहरी देशभक्ति और ऊर्जा का वातावरण देखने को मिला, जिससे पूरा विश्वविद्यालय परिसर उत्साह और अनुशासन की भावना से ओत-प्रोत हो उठा।





