भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की संगोष्ठी संपन्न
पत्रकारिता लोक सेवा का प्रमुख धर्म - मधुकर द्विवेदी
प्रयागराज:पत्रकारिता व साहित्यकार दोनों एक दूसरे के पूरक साहित्यकार अपने कलम से घर बैठे समाज सरकार व प्रशासन को आईना दिखाता है और पत्रकार घटनाओं को एकत्र कर शासन प्रशासन जनता को आईना दिखाता है।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ मध्य प्रदेश की एक संगोष्ठी व कार्य समिति की बैठक विधायक विश्रामगृह खण्ड दो भोपाल के सभागार में संपन्न हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन के त्रिपाठी पूर्व कुलपति मालवांचल विश्वविद्यालय इंदौर रहे विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार मधुकर द्विवेदी एवं राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय रहे। सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये। मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों को सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए समाज सेवा का कार्य करना चाहिए पत्रकारों का कार्य शासन प्रशासन की योजनाओं का लाभ आम नागरिकों गरीब वर्ग के लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने की दिशा में सकारात्मक भूमिका का निर्वाह करना चाहिए उक्त उदगार मुख्य अतिथि ने उपस्थित पत्रकारों व साहित्यकारों को संबोधित करते हुए कही। राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि संगठन अपनी रजत जयंती वर्ष के रूप में यह वर्ष विभिन्न कार्यक्रमों व आयोजनों के माध्यम से माना रहा है उसी कड़ी में भोपाल का यह कार्यक्रम एक हिस्सा है। सभी पत्रकार साथियों को प्रतिमाह एक सदस्य पत्रकार महासंघ का बनाना चाहिए वर्ष में कम से कम एक आजीवन सदस्य बनाकर पत्रकार महासंघ के आजीवन सदस्यों की संख्या बढ़ाकर मंडल व प्रांतीय इकाइयों को संपूर्ण व सशक्त बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए।
संगोष्ठी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुधीर सिंह राठौर देश दर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रदीप सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रांतीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम मिश्रा प्रांतीय सचिव धीरू सिंह आदि लोगों ने संबोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त किये।
मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि व अध्यक्ष का माल्यार्पण कर पत्रकार महासंघ के पदाधिकारीयों ने स्वागत किया। कई साहित्यकार व वरिष्ठ पत्रकारों का अंगवस्त्रम सम्मान पत्र व उपहार प्रदान कर सम्मान किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन रीवा जिलाध्यक्ष वी के मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कवि उमाशंकर मनमौजी प्रांतीय मीडिया प्रभारी दिलीप त्रिपाठी अमित पाठक राम सुशील शर्मा डॉ पुष्पराज सिंह बालेंद्र शेखर पान्डेय बाल गोविंद द्विवेदी रवि शंकर पाण्डेय अरुणेश गुप्ता विक्रम चंदवानी हरिओम मिश्रा प्रांतीय उपाध्यक्ष संजय तिवारी अजय परेवाल डॉ लता अग्रवाल अनुपमा अनुश्री डॉ अनीता चौहान महेश अग्रवाल वंदना सोनी विजय कुमार ओम द्विवेदी सत्यनारायण सिंह नीलेन्द्र पटेल संतोष कुमार उर्मिला सिंह ओम प्रकाश पाण्डेय आदि सैकड़ो पत्रकार व साहित्यकार उपस्थित रहे,
रिपोर्ट- ओमप्रकाश गोयल मुख्य संपादक( ग्लोबल न्यूज 24×7)