बुलन्दशहर

गैर पंजीकृत अस्पताल की सील खुलने पर स्वास्थ्य विभाग पर लगे गंभीर आरोप

औरंगाबाद( बुलंदशहर )स्वास्थ्य विभाग ने कस्बे में एक शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए जिस अस्पताल को एक पखवाड़े पहले सील किया था उसी गैर पंजीकृत अस्पताल को अब खोल दिया गया है। जानकारों का कहना है कि मोटा माल वसूल कर अस्पताल संचालकों को पुनः अपना गोरखधंधा फिर से चालू करने की इजाजत दे दी गई है।

जिले के स्वास्थ्य विभाग में सैटिंग गैटिंग का खेल धड़ल्ले से जारी है। खास बात यह है कि सैटिंग गैटिंग का खेल किसी माया अखिलेश या कांग्रेस के राज में नहीं खेला जा रहा है ये खुला खेल प्रदेश के कड़क मुखिया योगी आदित्यनाथ के कड़क कार्यकाल में धड़ल्ले से खेला जा रहा है।

प्राप्त समाचार के अनुसार पांच अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने औरंगाबाद कस्बे के बालका रोड़ स्थित कृष्णा हैल्थ केयर सेंटर अस्पताल पर छापा मारा। यह छापामार कार्रवाई ए सी एम ओ डा हरेंद्र बंसल के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार दोहरे को प्राप्त एक शिकायत के आधार पर की । जांच के दौरान पाया गया कि यह अस्पताल बिना किसी पंजीकरण कराये अप्रशिक्षित चिकित्सक द्वारा चलाया जा रहा है और यहां प्रसव आदि भी किये जा रहे हैं। तमाम अनियमिततायें पाये जाने पर अस्पताल में भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराकर अस्पताल को सील कर दिया गया।

अब शुरू होता है सैटिंग गैटिंग का पूर्व प्रचलित खेल। अस्पताल चलाने वालों ने अधिकारियों से मध्यस्थ के माध्यम से संपर्क किया। अधिकारियों ने सील हटाने की एवज में क्या और कितना वसूला यह वो खुद जाने या फिर देने वाले जाने। और यदि वो भी ना जाने तो राम जाने।

ताज़ा समाचार यह है कि गैर पंजीकृत अस्पताल अब खुल गया है। स्वास्थ्य विभाग की सील नदारत है। अस्पताल संचालकों को पुनः मरीजों के जीवन से खिलवाड़ करने की खुली छूट मिल चुकी है।

दूसरी ओर ए सी एम ओ डा हरेंद्र बंसल ने बताया कि अस्पताल जिस स्थान पर चल रहा था उसके मालिक ने शपथपत्र दाखिल किया है कि उक्त स्थान को अब अस्पताल वालों से खाली करा लिया गया है । अगर अस्पताल चल रहा है तो कल पुनः जांच पड़ताल की जायेगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार दोहरे ने कहा कि नोडल अधिकारी से बात करके ही कुछ बताया जा सकता है कि मामला क्या है।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!