सेवा किसी भी रूप में और कहीं भी की जा सकती- राकेश शास्त्री
गाजियाबाद: सेवा किसी भी रूप में और कहीं भी की जा सकती है इसको चरितार्थ करने के लिए आज रविवार 9 जून को भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद इकाई और भारत विकास परिषद राजनगर एक्सटेंशन के संयुक्त प्रयास से पूजा वर्मा व मनोज खंडेलवाल जी के सौजन्य से आज राजनगर एक्सटेंशन स्थित सांगवान हाइट के सभागार में ज्योतिषाचार्य श्री राकेश शास्त्री जी की गरिमामई उपस्थिति में रेड क्रॉस सभापति व भाविप अध्यक्ष डॉ सुभाष गुप्ता व सचिव डॉक्टर किरण गर्ग ने राजनगर एक्सटेंशन में मेड, सफाई कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों को छाता व सूक्ष्म अल्पाहार वितरित किया जिसमें विशेष रूप से स्वच्छता का संदेश देते हुए सभी लाभार्थियों को सेनेटरी पैड भी वितरित किए गए l
कार्यक्रम संचालन अनुराग अग्रवाल ने किया जिसको सफल बनाने में सुभाष गुप्ता, किरण गर्ग, प्रदीप गर्ग, अनुराग अग्रवाल, सीमा चौधरी,एम सी गौड़,पूजा वर्मा, मनोज खंडेलवाल, राजेश गुप्ता, छोटेलाल कनौजिया, संजू शर्मा, दीपांशु, रिया गुप्ता, प्रशांत सरैया, मुनेंद्र कुमार,सुरभि शुक्ला,पूजा गुलेरिया, गीता वशिष्ठ, प्रिया सेठ, विधि त्यागी तथा विनीत त्यागी, विकास वर्मा की सराहनीय भूमिका रही l
आज की इस सेवा से लाभान्वित हुए लाभार्थियों ने रेड क्रॉस और भारत विकास परिषद की मुक्त कंठ से प्रशंसा की साथ ही राकेश शास्त्री जी ने इस प्रकार की सेवा कार्यक्रम को आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की तथा आशीर्वाद दिया कि भविष्य में भी इसी प्रकार नर सेवा नारायण सेवा के कार्य करते रहें l
वार्ता करते हुए सुभाष गुप्ता ने बताया की सेवा के लिए समर्पण की बहुत आवश्यकता है और मानव सेवा के लिए हम वचनबद्ध हैं और जो भी व्यक्ति सेवा कार्य में सहयोग करता है वास्तव में वह ईश्वर का ही एक रूप होता है समाज में उनका देव तुल्य स्थान होता है l
डॉ किरण गर्ग ने आह्वान किया कि हम सब मिलकर स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकते हैं उसके लिए रक्तदान, नेत्रदान व देहदान आदि के महत्व को समझना होगाl सेवा करने के लिए मस्तिष्क से नहीं दिल से संकल्प लेना होगाl
कार्यक्रम को प्रायोजित करने के लिए पूजा वर्मा व मनोज खंडेलवाल जी को रेड क्रॉस की ओर से सम्मान प्रतीक भी प्रदान किया गया जिसको पा कर दोनों ही भाव विभोर हो उठेlकार्यक्रम के अंत में महिला संयोंजिका सीमा चौधरी ने सभी का धन्यवाद किया,
रिपोर्टर राहुल कंसल