सेवा भारती बुलंदशहर ने की जिला बैठक

बुलंदशहर: आज सेवा भारती बुलंदशहर ने संघ कार्यालय राजा बाबू रोड बुलंदशहर पर बैठक की जिसकी अध्यक्षता डॉ ममता यादव ने व संचालन सुधीर ने किया मुख्य वक्ता जितेंद्र व वक्ता सतीश उपाध्याय रहे, मुख्य वक्ता ने कहा कि जो भी सेवा भारती के सदस्य कार्य करते हैं वह मन लगाकर व मेहनत से करें तथा निस्वार्थ भाव से करें और भी वक्ताओं ने अपने विचार रखें इस अवसर पर संजय गर्ग, योगेश , जनमेजय उपाध्याय ,कृष्ण गोपाल, अक्षय प्रताप सिंह ,अशोक शर्मा, नेम कुमार, धनंजय गौड ,बृजभूषण सिंहल अरविंद , के एल सागर ,धीरज आनंद ,हरीश कुमार, वेदपाल सिंह, दानवीर कर्ण दानवीर गर्ग हरसागर सतीश नागर ,बृजेश कुमार ,राजीव अग्रवाल ,राजू शर्मा राधेश्याम प्रेमचंद सिंह सुरेंद्र ,राहुल शास्त्री तथा मातृशक्ति में गीता बंसल ,लक्ष्मी दीपमाला ,अनीता रावत ,मधु सागर आदि बच्चे मौजूद रहे,
रिपोर्ट- संजय गोयल सह संपादक ग्लोबल न्यूज 24×7