बुलन्दशहर

पुलिस को सहयोग देकर श्रेष्ठ नागरिकता का परिचय दें-शंकर प्रसाद

बादशाहपुर में किसान नेता के आवास पर हुआ स्वागत समारोह

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) एस पी सिटी शंकर प्रसाद ने कहा कि पुलिस जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहती है जन सहयोग से पुलिस का काम आसान हो जाता है। जनता को सुरक्षा मुहैया कराने और अपराधियों पर नकेल कसने में जन सहयोग अपेक्षित है। प्रत्येक नागरिक को चाहिए कि वह पुलिस को सहयोग देकर श्रेष्ठ नागरिक होने का परिचय दे। एस पी सिटी ग्राम बादशाह पुर तालाब में किसान नेता सोविंदर सिंह प्रधान के आवास पर अपने स्वागत समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस आपकी मदद के लिए है।

इससे पूर्व गांव पहुंचने पर भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश सचिव चौधरी सोविंदर सिंह प्रधान के नेतृत्व में ग्राम वासियों ने माल्यार्पण कर बुके भेंट कर स्वागत सत्कार किया। किसान नेता ने गणमान्य लोगों का मुख्य अतिथि से परिचय कराया तथा एस पी सिटी के मधुर व्यवहार और कार्यकुशलता की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर अनिल कुमार प्रधान, सुशील भाटी, धर्मेंद्र प्रधान शेरपुर,पिंटू ठाकुर, मेघराज भाटी, जयपाल भाटी रामवीर मुखिया राजपाल भाटी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!