शारदा विश्वविद्यालय बौद्धिक संपदा अधिकार पर एमडीपी आयोजित

ग्रेटर नोएडा:शारदा विश्वविद्यालय बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर)एमएसएमई-डीएफओ, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान पर एक एमडीपी आयोजित हुई,
इस कार्यक्रम का उद्देश्य एमएसएमई उद्यमियों, स्टार्टअप संस्थापकों, शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और छात्रों के बीच बौद्धिक संपदा अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और उनकी समझ को गहरा करना है। नवाचार और ज्ञान-आधारित उद्योगों पर बढ़ते ज़ोर के साथ, एमडीपी प्रतिभागियों को बौद्धिक संपदा निर्माण, संरक्षण, प्रबंधन और व्यावसायीकरण के लिए आवश्यक कौशल से लैस करने का प्रयास करता है।
डॉ. मोहित साहनी ने कहा कि पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान, आईपी उद्योग, कानूनी बिरादरी, शिक्षा और एमएसएमई मंत्रालय के विशेषज्ञ पेटेंट, ट्रेडमार्क, कॉपीराइट, औद्योगिक डिजाइन, भौगोलिक संकेत, आईपी दाखिल करने की प्रक्रिया, प्रवर्तन तंत्र और व्यापार विकास के लिए आईपी का लाभ उठाने की रणनीति जैसे प्रमुख पहलुओं को कवर करने वाले इंटरैक्टिव सत्र आयोजित करेंगे।
शारदा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शिवराम खारा ने कहा कि इस पहल के बारे में बोलते हुए, शारदा विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों ने इस बात पर ज़ोर दिया कि बढ़ती प्रतिस्पर्धा वाले वैश्विक परिवेश में नवप्रवर्तकों और एमएसएमई को उनकी रचनात्मक और तकनीकी प्रगति की रक्षा करने के लिए सशक्त बनाने हेतु आईपीआर जागरूकता को मज़बूत करना महत्वपूर्ण है।एमडीपी एक मज़बूत आईपी पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण में योगदान देगा, जो देश भर में नवाचार-संचालित उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के सरकार के दृष्टिकोण का समर्थन करेगा l इस कार्यक्रम के दौरान प्रो वाइस चांसलर डॉ परमानंद, डॉ भुवनेश, डॉ मधुकर सहित सभी विभागो के डीन, हेड और फैकल्टी मेंबर्स आदि मौजूद रहे l






