शारदा विश्वविद्यालय टी10 लीग – दूसरे दिन का रोमांचक खेल

ग्रेटर नोएडा:शारदा विश्वविद्यालय में टी10 लीग के दूसरे दिन के मुकाबले में इंजीनियरिंग एकादश एंव रजिस्ट्रार एकादश के मध्य खेला गया। इंजीनियरिंग एकादश ने निर्धारित 10 ओवर में 37 रन बना के ऑल आउट हो गए डॉ. सज्जाद ने 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए| रजिस्ट्रार एकादश की टीम शेखर गौतम के 10 रन के योगदान से इंजीनियरिंग एकादश को 9 विकेट से हराया और मैच अपने नाम किया। डॉ. सज्जाद के शानदार अलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन आफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
वही दूसरा मैच वाइस चांसलर एकादश एंव इंजीनियर्स एकादश के मध्य हुआ। वाइस चांसलर एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया और निर्धारित दस ओवर मे 90 रन बनाए। सर्वाधिक रन हिमांशु द्वारा 49 रन बनाए गए और उन्हें मन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इंजीनियर्स एकादश ने मात्र 53 रन बनाकर ऑल आउट हो गए जिसमें आशीष ने तीन विकेट लिए।







