शोभा देवी स्मृति साहित्य सम्मान 22 मार्च को प्रयागराज में

प्रयागराज :चित्रकूट के चर्चित साहित्यकार डॉ सतीश बब्बा की धर्मपत्नी की स्मृति में दिया जाने वाला दूसरा शोभा देवी स्मृति साहित्य सम्मान 22 मार्च को इस बार प्रयागराज में वाराणसी मार्ग पर स्थित न्यू टाउन हॉल पब्लिक स्कूल /कालेज जी टी रोड अन्दावां प्रयागराज (राजेंद्रा टोयोटा कम्पनी के बगल में ) किया जा रहा है जिसमें चयनित साहित्यकारों को अंग वस्त्र सम्मान पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान किया जाएगा |
उपरोक्त जानकारी डॉक्टर सतीश बब्बा ने देते हुए बताया कि आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गई है | डॉ बब्बा ने कहा है कि इस बार का आयोजन प्रयागराज में डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय के संयोजन में न्यू टाउन हॉल पब्लिक स्कूल /कालेज जी टी रोड अन्दावा प्रयागराज (राजेंद्रा टोयोटा कम्पनी के बगल) किया जाएगा और इस आयोजन में वरिष्ठ पत्रकारों और कवियों को भी सम्मानित करने की योजना है जिसमें लगभग एक दर्जन पुस्तकों का लोकार्पण भी किया जा रहा है |
डॉ बब्बा ने बताया कि चयनित पुस्तकों और साहित्यकारों की सूची तैयार हो गई है और प्रत्येक साहित्यकारों को फोन पर व्यक्तिगत सूचना भी दी जा रही है | सभी साहित्यकारों को अपनी व्यवस्था से आयोजन में पहुंचना होगा संस्था द्वारा किसी प्रकार का मार्ग व्यय आदि नहीं दिया जाएगा | केवल आयोजन स्थल पर स्वल्पाहार की व्यवस्था रहेगी | प्रयागराज भ्रमण और आवास की व्यवस्था भी साहित्यकारों को स्वयं करनी होगी इसमें आयोजन समिति केवल मार्गदर्शन का काम कर सकती है किसी भी प्रकार की व्यवस्था में सहयोग संभव नहीं है |