आस्थाग्रेटर नोएडा

द्वित्तीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने में लगा हैश्री श्याम सेवा परिवार

4 सितंबर को होने जा रहे इस भव्य कार्यक्रम में 8 से 10 हजार श्रद्धालुओं के आने की है उम्मीद ,आयोजकों द्वारा इस बार लगाया जा रहा है वाटरप्रूफ पंडाल

कुछ विशेषताएं लिए होगा, 80 फुट का खाटू श्याम  दरबार कोलकत्ता से आएंगे फुल, दिल्ली से आएंगे सजाने वाले

ग्रेटर नोएडा:श्री श्याम सेवा परिवार ग्रेटर नोएडा द्वारा द्वित्तीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव की तैयारी को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस 2 सितंबर सोमवार को सेंट्रल पार्क रामलीला ग्राउंड साईड 4 ग्रेटर नोएडा में रखी गयी ।

समिति के अध्यक्ष मुकुल गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति द्वारा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन 4 सितंबर 2024 दिन बुधवार को शाम 5 बजे से सेंट्रल पार्क रामलीला ग्राउंड साईड 4 में किया जायेगा। इस भव्य विशाल संकीर्तन में खाटूश्याम मंदिर के ट्रस्टी व मंत्री मानवेन्द्र चौहान जी व भजन सम्राट कन्हैया मित्तल , शीतल पांडेय ओर भगवान दीक्षित उपस्थित रहेंगे।

सुरक्षा व्यवस्था के लिये ग्राउंड में सीसीटीवी कैमरे , एम्बुलेंस , फायर ब्रिगेड , पुलिस प्रशासन, 100 सिक्योरिटी गार्ड व सेवादार उपस्थित रहेंगे। साथ ही कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की भी व्यवस्था की गई है,

प्रेस कांफ्रेंस में संस्था के अध्यक्ष मुकुल गोयल , आदित्य अग्रवाल, सुरेश गर्ग ,अंकित अग्रवाल , विनय गुप्ता, विनय अग्रवाल, कपिल गुप्ता, शुभम अग्रवाल , शुभम् मांगलिक, विकास गर्ग , गौरव अग्रवाल,कपिल गर्ग, शुभम् गोयल , चेतन शर्मा, तरंग तायल, पीयूष गर्ग, अनुज अग्रवाल, बँटी अग्रवाल, आधार जिंदल, सुमित गोयल , विपिन गोयल, व अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट ओम प्रकाश गोयल मुख्य संपादक( ग्लोबल न्यूज 24×7)

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!