जाफराबाद गांव में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन
जेवर: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक साबोता जाफराबाद के पूर्व प्रधान स्वर्गीय देवदत्त शर्मा के सुपुत्र पंकज शर्मा, सुनील शर्मा एवं शर्मा परिवार ने स्वर्गीय श्री देवदत्त शर्मा की स्मृति में 24 सितंबर से 30 सितंबर तक रोजाना श्रीमद भागवत कथा का आयोजन करा रहे हैं। कथा महामंडेलश्वर साध्वी अन्नापूर्णा माता जी (शारदा पीठ मध्य प्रदेश) कर रही है। कथा को सुनने के लिए गांव में लगभग समस्त घरों से व दूर दूर से हजारों श्रद्धालु आ रहे हैं।
एक अक्टूबर को सुबह दस बजे से विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा, आज इस मौके पर देवदत्त प्रधान के भांजे अमित शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय श्री देवदत्त शर्मा प्रधान जी जेवर विधानसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि जनपद गौतमबुद्ध नगर में अति प्रतिष्ठित व्यक्तियों में से एक थे, ब्राह्मण समाज के साथ साथ सर्व समाज के चहेते थे, प्रशंसनीय कार्यों से अच्छी खासी लोकप्रियता के साथ सर्व समाज में मजबूत पकड़ रखते थे। गांव में कई बार प्रधान रहे, आस पास के गावों में भी जिस को चाहा उसको प्रधान, सदस्य क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत सदस्य बनाने का काम करते थे, जेवर विधानसभा क्षेत्र में अलग अलग समय पर हुए विधानसभा चुनावों में जमीनी प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में लड़ाकर विधायक बनाने का काम किया, स्थानीय लोकप्रिय विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह से स्नेहपूर्ण पारिवारिक राजनीतिक रिश्ते रहे, गांव के सरकारी स्कूल में यमुना प्राधिकरण से करोड़ो रुपए का विकास कार्य कराने का काम किया, गांव की लगभग समस्त सड़कों को पक्की सड़क बनवाने का काम किया, सारा जीवन गांव, क्षेत्र, समाज और जनसेवा में समर्पित किया। इस दौरान अन्नू पंडित पूर्व जिला अध्यक्ष भाजयुमो, गौरव राजावत, नीटू भाटी बीडीसी, मोरध्वज शर्मा, अंकित चौहान, अविनाश चौहान, संजीव ठकराल, राहुल यादव, अनिकेश कठेरिया आदि समेत हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे,