
औरंगाबाद (बुलंदशहर )जन जन के आराध्य खाटूश्यामजी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर स्थित रामलीला मैदान में 28 अक्टूबर दिन मंगलवार को चतुर्थ श्याम संकीर्तन महोत्सव मनाया जायेगा। कार्यक्रम के सह आयोजक श्री श्यामा श्याम संकीर्तन मंडल के सदस्य होंगे।
एक शाम खाटु नरेश के नाम कार्यक्रम में ख्यातिप्राप्त भक्ति गीत गायक कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। अजय गोयल ने बताया कि आशा चौधरी सोनू सैनी अंकित शर्मा अंश आदि गायक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दीपेश सिंघल द्वारा कोलकाता का अलोकिक श्रंगार और बाबा का भव्य दरबार होगा। बाबा को छप्पन भोग लगाया जायेगा और इत्र वर्षा होगी। कार्यक्रम का शुभारंभ सांय छः बजे से होगा।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल





