ग्रेटर नोएडा

मंत्री श्री धर्मवीर प्रजापति का ग्रेटर नोएडा आने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य एवं उत्साहपूर्ण स्वागत

ग्रेटर नोएडा:आज दोपहर 1:00 बजे परी चौक, ग्रेटर नोएडा पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री श्री धर्मवीर प्रजापति का भाजपा ग्रेटर नोएडा मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा अत्यन्त भव्य एवं उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया।

स्वागत समारोह में ग्रेटर नोएडा मण्डल के अध्यक्ष  अर्पित तिवारी ने मंत्री जी को पुष्पगुच्छ अर्पित कर एवं शाल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर मण्डल के समस्त सम्मानित पदाधिकारी, शक्ति केन्द्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष, मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ता अत्यधिक संख्या में उपस्थित रहे। मंत्री जी के स्वागत स्थल पर पहुंचते ही “भारत माता की जय” तथा “भारतीय जनता पार्टी अमर रहे” के घोष से सारा वातावरण गूँज उठा।

मंत्री श्री धर्मवीर प्रजापति जी ने जनसमूह को संबोधित करते हुए ग्रेटर नोएडा मण्डल के समस्त कार्यकर्ताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि “भारतीय जनता पार्टी की वास्तविक शक्ति उसके समर्पित कार्यकर्ता हैं, जिनके तप, त्याग और निष्ठा से ही आज उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है।”

मंत्री जी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मंत्र पर चलकर समाज के सर्वांगीण कल्याण हेतु प्रतिबद्ध है।

उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सरकार की जनहितकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार प्रत्येक घर-घर तक करें, समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की धारा पहुँचाएँ तथा संगठन को और सशक्त बनाने में पूर्ण निष्ठा से संलग्न रहें।

मंत्री जी ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार राष्ट्रहित, समाजहित तथा जनकल्याण के संकल्पों से ओत-प्रोत है। विशेषतः वंचित, गरीब, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए अनेक अभिनव योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे आगामी चुनावों में पूर्ण एकजुटता, अनुशासन एवं संगठनात्मक शक्ति के साथ जनता के मध्य कार्य करें,

कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री द्वारा किया गया तथा अंत में सभी उपस्थित जनों ने माननीय मंत्री जी का पुनः आभार प्रकट करते हुए संगठन के प्रति निष्ठा एवं समर्पण का संकल्प लिया।

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!