अपराध

सिपाही ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मथुरा: थाना सदर सिपाही ने फांसी लगाकर की आत्महत्या की मथुरा में किराए पर रह रहे थे,

सिपाही का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। सिपाही के द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलते ही परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।

थाना सदर बाजार क्षेत्र के औरंगाबाद इलाके स्थित बलदेव पुरम कॉलोनी में किराए पर रहने वाले 43 वर्षीय सिपाही राजवीर सिंह का शुक्रवार को कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। राजवीर सिंह आगरा में डायल 112 पर तैनात थे। वह ड्यूटी कर शुक्रवार की सुबह कमरे पर लौटे थे।

सिपाही राजवीर सिंह के आत्महत्या किए जाने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची थाना सदर बाजार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और मामले की जानकारी आला अधिकारियों को दी।

सी ओ सिटी भूषण वर्मा ने बताया कि सिपाही ने आत्महत्या की है। अभी कारण स्पष्ट नहीं हुआ।मामले की जांच की जा रही है। वहीं राजवीर ने आत्महत्या क्योंकि इस बारे में परिजन भी कुछ बताने को तैयार नहीं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!