
औरंगाबाद:जहांगीराबाद रोड स्थित मां चामुण्डा देवी मंदिर परिसर में बंदरों के आतंक के चलते एक लंगूर और लंगूरनी का जोड़ा रखा गया था। रात्रि में दोनों को रस्सी से बांध दिया जाता था।मंगलवार की रात्रि में कोई शातिर लंगूरनी को चुरा ले गया। सुबह मंदिर पहुंचने पर ही इस चोरी का पता चला। मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष जवाहर लाल सैनी ने बताया कि लंगूरनी को अगले माह प्रसव भी होना था उसके पेट में बच्चा था। लंगूरनी की चोरी से लंगूर अकेला रह गया है।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल