सपा कार्यकर्ताओं ने लगाई राष्ट्रपति से आज़म खान की रिहाई की गुहार
प्रदेश सरकार पर लगाया झूठे फर्जी मुकदमों से उत्पीड़न करने का आरोप
औरंगाबाद( बुलंदशहर ) समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सैयद हिमायत अली के आवास पर बुधवार को सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व केबिनेट मंत्री आज़म खान का जन्म दिन केक काटकर धूमधाम से मनाया। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री मौहम्मद आज़म खां बेगुनाह हैं राजनैतिक स्वार्थ और प्रतिद्वंद्वी विद्वेष वश आज़म खान को प्रदेश सरकार ने झूठे और फर्जी मुकदमों में फंसाया है और अदालतों से सज़ा दिलाई जा रही है। यही नहीं उनके पूरे परिवार को झूठे मुकदमों में फंसाया गया है और उत्पीड़न किया जा रहा है।
सपा कार्यकर्ताओं ने बाद में थाने पहुंच कर थाना प्रभारी की गैर मौजूदगी के चलते एस एस आई मुनेंद्र कुमार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि आज़म खान और उनके परिजनों को उत्पीड़न से बचाया जाए और उनकी बेगुनाही को देखते हुए उन्हें अविलंब जेल से रिहा किया जाए।ज्ञापन स्वीकार कर एस एस आई ने उसे राष्ट्रपति तक भिजवाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर सपा नेता सैयद अफजल अली, सैयद गौहर अली सैयद अब्दुल रसीद अहमद नकवी, सभासद शहाजुद्दीन मेवाती,नसीर पहलवान नईम अब्दुल्ला, जहूर अहमद महेंद्र ठाकुर रहीस कुरैशी इसरार अंसारी मोहम्मद अली राशिद अब्दुल्ला शाहिद सलमानी फैमीद कुरैशी हामिद काले सलमानी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल