जीडी गोयंका स्कूल में वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का किया गया आयोजन
ग्रेटर नोएडा:स्वर्ण नगरी स्थित जीडी गोयंका स्कूल में वसंत पंचमी के के शुभ अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। बसंत पंचमी का त्योहार मां सरस्वती के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती प्रकट हुई थी। पौराणिक कथा के अनुसार जब ब्रह्मा जी सृष्टि की रचना कर रहे थे तो उन्होंने सबसे पहले जीवों और मनुष्यों की रचना की।
वातावरण इतना शांत था कि सब कुछ सुनसान लग रहा था लग रहा था तब ब्रह्मा जी ने भगवान विष्णु की अनुमति से अपने कमंडल से पृथ्वी पर थोड़ा सा जल छिड़का और इससे हाथ में वीणा धारण किए हुए देवी सरस्वती प्रकट हुई इसलिए इस तिथि पर वसंत पंचमी का पर्व मनाया जाने लगे।
इस अवसर पर छात्रों ने बहुत सुंदर नाट्य मंचन एवं गीत प्रस्तुति की प्रस्तुति दी और इस दिन को और मनमोहन बना दिया।
बसंत पंचमी का पर्व 6 ऋतुओं में से वसंत ऋतु के आगमन के रूप में भी मनाया जाता है। वसंत ऋतु को सभी ऋतुओं का राजा कहा जाता है क्योंकि इस ऋतु में इतना तो ज्यादा ठंड होती है और ना ज्यादा गर्मी और मौसम सुहाना बना रहता है।
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य ने सभी को इस दिन की बधाई दी एवं इस दिन के माध्यम से छात्रों को यह संदेश दिया कि विद्या प्रदान करने वाली मां सरस्वती सबके जीवन में शिक्षा का संचार करें।