जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल में गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में विशेष प्रार्थना सभा का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा:जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा (स्वर्णनगरी) में 2 अक्टूबर, गाँधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पूरे विद्यालय परिसर में शांति, सत्य, अहिंसा और देशभक्ति का वातावरण छा गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना और भजन से हुआ, जिसके पश्चात कक्षा 6 के विद्यार्थियों ने गाँधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन और सिद्धांतों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने सत्य, अहिंसा, सादगी, आत्मनिर्भरता और सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देने वाले भाषण, कविताएँ और लघु नाटक प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने यह संदेश दिया कि इन दोनों महापुरुषों का जीवन आज भी हमारे लिए मार्गदर्शक है।
सभा के दौरान वातावरण अत्यंत प्रेरणादायी और शिक्षाप्रद रहा।
विद्यालय की प्रधानाचार्या महोदया डॉ. रेणू सहगल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि गाँधी जी और शास्त्री जी के विचार हमें सत्य, अहिंसा, सादगी और सेवा की ओर प्रेरित करते हैं। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर एक आदर्श नागरिक बनना चाहिए।