जीडी गोयंका स्कूल में शहीद दिवस के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का किया गया आयोजन
ग्रेटर नोएडा:स्वर्ण नगरी स्थित जीडी गोयंका स्कूल में शहीद दिवस के अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।आज ही 1931 में भगत सिंह , शिवराम राजगुरु और सुखदेव थापर को ब्रिटिश राज में फांसी पर चढ़ाया गया था. इस साल इन तीनों स्वतंत्रता सैनानियों की मृत्यु को 92 वर्ष पूरे हो गए हैं. इनके बलिदान को याद करते हुए ही आज के दिन को शहीद दिवस (Martyrs’ Day) घोषित किया गया. लेकिन, भारत में कई शहीद दिवस मनाए जाते हैं जिनमें 30 जनवरी भी शामिल है. 30 जनवरी के दिन ही महात्मा गांधी की हत्या की गई थी जिसके बाद से इस दिन को भी शहीद दिवस के रूप में मनाया जाने लगा.
इस अवसर पर छात्रों ने बहुत सुंदर नाट्य मंचन एवं देश प्रेम से परिपूर्ण गीत की प्रस्तुति की और इस दिन सभी शहीदों को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की,
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य ने शहीद दिवस के अवसर पर सभी छात्रों को यह संदेश दिया कि हमारे देश की आजादी के लिए दिए गए बलिदान को हमेशा याद रखें और उनके जीवन से प्रेरणा प्राप्त करते हुए उनका सम्मान करें।