नेशन पब्लिक स्कूल में हुआ खेल प्रतियोगिता का आयोजन
खिलाड़ियों ने दिया खेल प्रतिभा का शानदार परिचय
औरंगाबाद बुलंदशहर राजेन्द्र अग्रवाल
नेशन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। खेलकूद से बच्चों का स्वास्थ्य और मस्तिष्क स्वस्थ और सुदृढ़ होता है।किताबी ज्ञान के साथ साथ बच्चों को खेलों में भी भाग लेना चाहिए।
प्रतियोगिता में विभिन्न दूरी की बालक बालिका वर्ग में दौड़,, रस्साकसी, खो-खो,लेमन रेस,फ्राग रेस, आदि खेल संपन्न कराये गये।
रस्साकसी में टैगोर सदन खो-खो में नेहरू सदन अव्वल रहे।
प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट तथा प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल ने सभी खेलों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं टृाफी प्रदान कर सम्मानित किया।संजू शर्मा ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल