औरंगाबाद( बुलंदशहर ) ब्लाक अगौता की दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का गुरु वार को शुभारंभ हुआ। समापन शुक्रवार को होगा।
उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल द्वारा आयोजित ब्लाक अगौता की दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ पब्लिक इंटर कालेज जौली गढ़ में ब्लाक प्रमुख पति आदेश चौधरी ने फीता काट कर किया। प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न वर्गों की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई। विजेताओं को मुख्य अतिथि आदेश चौधरी ने प्रमाण पत्र एवं टृाफी प्रदान कर सम्मानित किया। बी डी ओ राजीव कुमार सहित तमाम ब्लाक कर्मी मौजूद रहे। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शुभम् राणा ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। संचालन पब्लिक इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रोशन लाल कनौजिया ने किया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल