
औरंगाबाद (बुलंदशहर)आर के पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक शाहिद अली एवं प्रधानाचार्य संदीप गर्ग ने मेज़र ध्यानचंद एवं मां सरस्वती प्रतिमाओं के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया । अपने संबोधन में प्रबंधक ने स्वस्थ रहने के लिए खेलों की अनिवार्यता बताते हुए सभी को खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आवाहन किया। प्रधानाचार्य ने बच्चों को बताया कि मेज़र ध्यानचंद के जन्मदिन को खेल दिवस के रुप में मनाया जाता है। मेज़र ध्यानचंद ने अपनी प्रतिभा के बल पर देश को पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल दिलाया था। उन्होने खेलों को खेल भावना से ही खेलने का आग्रह किया और कहा कि खेल में हार जीत होती है।हार से निराश ना होकर पहले से ज्यादा मेहनत करने और जीतने का गौरव हासिल करने की प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर बच्चों ने कैरम, खेलकूद, रस्साकसी, कबड्डी ,लूडो आदि का जमकर लुत्फ उठाया।
तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों का सहयोग और मार्गदर्शन किया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल