शिक्षण संस्थान

खेल मानव जीवन का अनिवार्य अंग -ईश्वर पहलवान

लखावटी में ब्लाक प्रमुख ने किया ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ 

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) ब्लाक प्रमुख लखावटी ईश्वर पहलवान एडवोकेट ने कहा कि खेल मानव जीवन का अनिवार्य अंग है। खेलों से व्यक्तित्व का चुहूमुखी विकास होता है और शारीरिक मानसिक विकास होता है।

ब्लाक प्रमुख सोमवार को लखावटी स्टेडियम में ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार खेलों के लिए पर्याप्त संसाधन जुटाने में लगी हुई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।हर स्तर पर हमारे युवा अपना परचम लहरा रहे हैं।

इससे पूर्व स्टेडियम पहुंचने पर ब्लाक प्रमुख का आयोजकों ने क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शुभम् राणा के नेतृत्व में माल्यार्पण कर बुके भेंट कर जोरदार स्वागत सत्कार किया। मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा किया गया है। आयोजक जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ पीतम सिंह के निर्देशन में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी लखावटी शुभम् राणा ने प्रतिभागियों के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित कराईं।

प्रथम दिन 100 मीटर दौड़ में राम धीरज प्रथम, कौशल द्वितीय तथा रिशभ तृतीय स्थान पर रहे।प्रतियोगिता का संचालन जिला व्यायाम प्रशिक्षक अजय तिवारी ने किया। समापन मंगलवार को होगा।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!