गलगोटियास विश्वविद्यालय में ‘स्टार्टअप कम्युनिटी’ लॉन्च: उद्यमशीलता के क्षेत्र में एक नई पहल
ग्रेटर नोएडा:गलगोटियास विश्वविद्यालय के उद्यमिता प्रकोष्ठ (ई-सैल) और गलगोटियास इनक्यूबेशन सेंटर (जीआईसी आरआईएसई)ने संयुक्त रूप से छात्रों में नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘स्टार्टअप कम्युनिटी’ का भव्य शुभारंभ किया। यह पहल छात्रों को नवोन्मेषी (इनोवेटिव) विचारों को साकार करने के लिए एक मंच प्रदान करती है।
आज के इस कार्यक्रम में श्री हिमांशु अदलखा, विन्सटन के संस्थापक और देबोजीत सेन क्रैक ईडी के संस्थापक एवम् टीईडीएक्स के स्पीकर इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पहुँचे।
प्रथम वक्ता वक्ता: श्री हिमांशु अदलखा ने स्टार्टअप निर्माण की प्रक्रिया और नवाचार बनाए रखने की चुनौतियों पर अपने विचार व्यक्त किये।
दूसरे वक्ता वक्ता: श्री देबोजीत सेन ने उद्यमशीलता कौशल और मेंटरशिप के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किये।
स्टार्टअप कम्युनिटी लॉन्च प्रस्तुति :
ई-शैल कोर टीम ने स्टार्टअप कम्युनिटी के उद्देश्य, संरचना और छात्रों के लिए इसके संभावित लाभों पर जानकारी दी।
कार्यक्रम की विशेष उपलब्धियां:
स्टार्टअप कम्युनिटी का शुभारंभ, जो छात्र उद्यमियों को नवाचार और सहयोग के लिए एक मंच प्रदान करता है।
महत्वपूर्ण उद्योग भागीदारों के साथ साझेदारी को प्रोत्साहित करने के लिए एक रणनीतिक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये गये।
सफल उद्यमियों द्वारा प्रेरणादायक सत्र, जिन्होंने प्रतिभागियों को उद्यमशीलता की पहल को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का समापन E-Cell कोर टीम द्वारा सभी वक्ताओं, अतिथियों और प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन और स्मृति चिह्न प्रदान करते हुए किया गया।
गलगोटियास विश्वविद्यालय के सीईओ डा० ध्रुव गलगोटिया ने इस पहल को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी वक्ताओं, अतिथियों, छात्रों और टीम सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने आगे कहा कि स्टार्टअप एक ऐसा माध्यम है, जो न केवल व्यक्तिगत स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी विकास को बढ़ावा देता है। सही दृष्टिकोण, मजबूत योजना और मेहनत से एक स्टार्टअप को सफलता की ऊंचाईयों पर पहुंचाया जा सकता है। इन्हीं शब्दों के साथ इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।