भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के नेतृत्व में छठवें दिन भी धरना जारी

दनकौर:आज रविवार को भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति का धरना गांव रोनीजा पर अहमद खां की अध्यक्षता में एवं मास्टर श्यौराज राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के नेतृत्व में छठवें दिन भी जारी रहा धरने का संचालन गज़ब गोड़ ने किया और तय किया कि जब तक हमारी मांगे जो 28-7-2025 को ज़ीरो पाइंट ग्रेटर नोएडा पर महापंचायत में जो 9 सूत्रिय ज्ञापन जिसमें आवासीय प्लाट एवं अतिरिक्त मुआवजा तथा समस्त आवादियों का निस्तारण नहीं किया जाएगा धरना प्रदर्शन चलता रहेगा और दिन बुधवार को भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के नेतृत्व में जेबीएम यूनिवर्सिटी द्वारा सेक्टर 22ई यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में लगातार जल दोहन किया जा रहा है परमीशन की किसी भी शर्त का पालन नहीं किया जा रहा तो मौके पर जाकर सभी पदाधिकारी अपने हाथ से जल दोहन के काम पर रोक लगाई जाएगी किसी भी शर्त पर पीने के पिनी से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।
इस मौके पर आज के धरने पर उपस्थित मास्टर श्यौराज सिंह, उदयभान मलिक,लखन चौधरी अहमद खान, अशोक तोमर, सुनीलपंडित, टीकम सिंह,गजब सिंह,राजन सिंह,सोनू,धर्मवीर, मूली पंडित,खचैरासिंह,धर्मपाल,दीपचंद,ओमपाल,ओमी,राजन, मनोज,लखपत, विजयपाल, शीलचंद,कुमरवती,बिजनवती,कमलेश, बिमला,गुड्डी,मंजू, पूनम, संतोष ,अनिता, श्रंगार, शीला, आदी उपस्थित रहे।