छात्र स्वयंसेवकों ने किया वेस्ट से वेल्थ का निर्माण
अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में हुआ आयोजन

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय इकाई के छात्र छात्राओं ने गुरुवार को वेस्ट आउट आफ बेस्ट क्रिएटिविटी का आयोजन किया। शुभारंभ प्राचार्य डॉ राजेन्द्र कुमार ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खराब वस्तुओं का सदुपयोग करना सदैव उत्तम होता है। प्रत्येक व्यक्ति में नवीन करने की लालसा सदैव रहनी चाहिए।
कार्यक्रम संयोजक कार्यक्रम अधिकारी डा प्रशांत कुमार ने स्वयं सेवकों को पुरानी और खराब वस्तुओं को दोबारा उपयोग में आने लायक बनाने के लिये प्रोत्साहित किया और उन्होंने वेस्ट टू वेल्थ सर्कुलर इकानॉमी का बेहतरीन उदाहरण है। सर्कुलर इकानॉमी एक ऐसी अर्थव्यवस्था है जहां उत्पादों को टिकाऊ, पुनः उपयोग और कच्चे माल से पुनर्नवीनीकरण या उर्जा के स्रोत के रूप में उपयोग किया जाता है।
इसमें रीड्यूस,रीयूज़, और रिसाइकिल समेत सामग्रियों के मरम्मत कार्य शामिल हैं। स्वयं सेवकों ने विभिन्न उपयोगी वस्तुएं तैयार कीं।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल