छात्र स्वयं सेवकों ने चलाया साक्षरता अभियान ,निकाली नारी सशक्तिकरण रैली
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) मूढ़ी बकापुर शिविर में स्कूली छात्र स्वयं सेवकों ने साक्षरता अभियान चलाया और नारी सशक्तिकरण रैली निकाली
अमर सिंह इंटर कालेज लखावटी की एन एस एस इकाई द्वारा ग्राम मूढ़ी बकापुर में लगाये गये सात दिवसीय विशेष शिविर में रविवार को स्वयं सेवकों ने गांव में साक्षरता अभियान चलाया। गांव की दीवारों पर साक्षरता संबंधित स्लोगन लिखे और घरों पर दस्तक देते हुए ग्रामीणों को शिक्षा का महत्व समझाया और अपने बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षा दिलाने का आग्रह किया।
बच्चों ने गांव में नारी सशक्तिकरण रैली निकाली तथा गांव की महिलाओं और बालिकाओं को अपने अधिकारों और सुरक्षा के प्रति सचेत किया। महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और हैल्पलाइनों की जानकारी दी।
तृतीय सत्र में अधिक उत्पादन संगोष्ठी में प्रवक्ता कैप्टन लखन कुमार शर्मा ने अधिक उत्पादन के टिप्स दिए। साक्षरता विषयक नुक्कड़ नाटक किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डा कृष्ण कुमार शर्मा ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया, रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल