शिक्षक दिवस समारोह में छात्र बने शिक्षक, छात्राओं ने निभाई शिक्षिकाओं की भूमिका
आर के पब्लिक स्कूल में हुआ आयोजन
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) आर के पब्लिक स्कूल में गुरुवार को शिक्षक दिवस समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक शाहिद अली ने पूर्व उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि डाक्टर एस राधाकृष्णन देश के महान शिक्षाविद थे जिन्होंने उपराष्ट्रपति पद को सुशोभित किया था। उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
प्रधानाचार्या डा सपना श्रीवास्तव ने कहा कि गुरु बृह्मा गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वर
गुरु साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नमः
हमारे समाज में गुरु को ईश्वर से भी अधिक महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है । सभी का कर्तव्य है कि अपने गुरु का जीवन पर्यन्त सम्मान करें और उनकी सलाह पर अमल करें। उन्होंने बच्चों को देशप्रेम और कर्तव्य परायणता का भी पाठ पढ़ाया।
विद्यालय में बच्चों ने शिक्षक के रूप में कक्षाओं का कुशलता पूर्वक संचालन किया। अनेक बच्चों ने अपने कक्षा अध्यापकों को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। तमाम स्टाफ मौजूद रहा।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल