भारत शिक्षा एक्सपो 2025 मेें गलगोटियास विश्वविद्यालय के स्टॉल पर छात्रों की उमड़ी भारी भीड़

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में भारत शिक्षा एक्सपो 2025 की शुरूआत की गई। इस एक्सपो का आयोजन 24 से 26 अप्रैल तक किया जाएगा। एक्सपो में तीरंदाजी में अर्जुन पुरस्कार विजेताओं और अंतरर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की उपलब्धियों के साथ अपनी अत्याधुनिक खेल सुविधाओं से लैस गलगोटिया एरेना का प्रदर्शन किया गया।
भारत शिक्षा एक्सपो शिक्षा, तकनीक, इनोवेशन और खेल के क्षेत्र में भारत की प्रगति का जीवंत उदाहरण है। तकनीकी इनोवेशन में वायरलेस इलेक्ट्रिक बस, इलेक्ट्रिक साईकिल, रेसिंग कार और थ्रीडी प्रिटिंग आधारित परियोजनाएं शामिल रहीं, जो पर्यावरण संरक्षण और भविष्य की तकनीकियों की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। गलगोटिया विश्ववद्यालय ने पारंपरिक शिक्षा से हटकर भारत का पहला एक्टिव लर्निंग ब्लॉक पेश किया, जो पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है। जिसका मकसद भविष्य की व्यावसायिक और तकनीकी शिक्षा का आधार स्तंभ स्थापित करना है। इस अवसर पर आईआईटी मद्रास के प्रो. हरिकृष्णा एन ने विश्वविद्यालय के पवेलियन का भ्रमण किया और शिक्षण पद्धतियों की सराहना की। एक्सपो के दौरान टेमी रोबोट ने दर्शकों का ध्यान आकृष्ट किया। एक्सपो में गलगोटिया विश्वविद्यालय के स्टॉल पर इनोवेशन का अनुभव करने के लिए इच्छुक छात्रों की भारी भीड़ लग गई।
अतिथियों ने विभिन्न विषयों से संबंधित विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट्स को देखा और इसकी सराहना की। इससे पहले भी एप्पल द्वारा आयोजित स्टूडेंट्स चौलेंज में विश्वविद्यालय के बी.टेक के छात्रों ने बाजी मारी थी। एनसीसी विंग द्वारा की गई प्रस्तुति में अनुशासन और नेतृत्व की झलक दिखाई दी। भारत शिक्षा एक्सपो में विश्वविद्यालय द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। विभिन्न आयोजनों में 31 स्वर्ण, 27 रजत एवं 29 कांस्य समेत कुल 87 पदक जीतकर खिलाड़ियों ने विश्वविद्यालय का दबदबा अब तक बरकरार रखा है। भारत शिक्षा एक्सपो 2025 प्रदर्शनी में भारत के उज्जवल और इन्नोवेटिव भविष्य की प्रेरणादायक झलक बनने में कामयाब रहा।