ग्रेटर नोएडा

जीबीयू में त्रिदिवसीय विपस्सना कार्यशाला का समापन

ग्रेटर नोएडा:गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) के महात्मा जोतिबा फुले ध्यान केन्द्र में आयोजित त्रिदिवसीय विपस्सना कार्यशाला का समापन 3 मार्च 2025 को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

इस अवसर पर विपस्सनाचार्य भन्ते धम्मदीप ने विपस्सना साधना के लाभों पर प्रकाश डालते हुए इसके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों की चर्चा की। प्रोफेसर श्वेता आनंद ने ध्यान के महत्व और इसके माध्यम से जीवन में आने वाले सकारात्मक बदलावों पर विचार साझा किए।

कार्यशाला के समापन सत्र में डॉ. चिन्ताला वेंकटा सिवासाई ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस दौरान कार्यशाला के प्रतिभागियों अनिल कुमार और सीजा सिंह सहित अन्य सहभागियों ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि किस प्रकार विपस्सना से उन्हें मानसिक शांति और आत्मनिरीक्षण में सहायता मिली।

विपस्सना कोर्स के समन्वयक डॉ. मेश्राम, डॉ. ज्ञानादित्य शाक्य, डॉ. प्रियदर्शिनी मित्रा, विक्रम सिंह और कविता सहित विशिष्ट अतिथियों ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।

कार्यक्रम के समापन सत्र का सफल संचालन कविता ने किया, जिसमें नवनीत मौर्य ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इस कार्यशाला ने ध्यान और आत्म-संयम की महत्ता को रेखांकित किया और प्रतिभागियों को आंतरिक शांति व जागरूकता की ओर प्रेरित किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!