ग्रेटर नोएडा

जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल के छात्रों ने राष्ट्रीय शिल्प संग्रहालय,नईदिल्ली का किया शैक्षिक भ्रमण

ग्रेटर नोएडा:जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल द्वारा छात्रों के लिए शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य भारत की पारंपरिक हस्तकला एवं संगीत की विरासत से छात्रों को परिचित कराना था। ‘नेशनल क्राफ्ट म्यूजियम ’ अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और प्रचारित करने के लिए प्रसिद्ध है।

सुबह लगभग 9:00 बजे स्कूल बस द्वारा रवाना हुए। सभी छात्र-छात्राएँ और शिक्षकगण उत्साह और जिज्ञासा से भरे हुए थे। लगभग 10:30 बजे हम वहां पहुँचे।

विभिन्न राज्यों की पारंपरिक कलाओं को देखा, जैसे मधुबनी चित्रकला, वारली आर्ट, टेराकोटा मूर्तियाँ, बुनाई और कशीदाकारी। इस भ्रमण ने छात्रों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं की जानकारी दी। बच्चों में रचनात्मकता और कला के प्रति रुचि जागृत हुई। उन्होंने सीखा कि किस प्रकार परंपराएं और शिल्प हमारी पहचान हैं।

नेशनल क्राफ्ट स्कूल का यह भ्रमण ज्ञानवर्धक और आनंददायक रहा। सभी छात्रों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। विद्यालय को ऐसे शैक्षिक कार्यक्रम और अधिक आयोजित करने चाहिए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!