ग्रेटर नोएडा

जी, डी, गोयंका पब्लिक स्कूल के छात्रों ने रक्षा बंधन के पावन पर्व पर किया एक भव्य और रंगारंग विशेष सभा का आयोजन

रक्षा बंधन: प्रेम, सौहार्द्र और सांस्कृतिक एकता का पर्व

ग्रेटर नोएडा : जी, डी, गोयंका पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में कक्षा आठवीं ‘ए’ के छात्रों द्वारा रक्षा बंधन के पावन पर्व पर एक भव्य और रंगारंग विशेष सभा का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति, पारंपरिक मूल्यों और भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के महत्व को उजागर करना है।

इस अवसर पर छात्र-छात्राएँ पारंपरिक रंग-बिरंगे परिधानों में सजधज कर सभा में भाग लिए। कार्यक्रम में कविता, नृत्य, नाट्य प्रस्तुति और भाषण के माध्यम से रक्षा बंधन के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामाजिक पक्षों को प्रस्तुत किया गया। विद्यालय का परिसर भारतीयता की सुगंध और उल्लास से भर गया ।

कक्षा शिक्षिका सुश्री अराधना जॉन ने सभी शिक्षकों और कर्मचारियों से निवेदन किया है कि वे भी इस उत्सव में रंग-बिरंगे पारंपरिक वस्त्रों में शामिल होकर इस सांस्कृतिक पर्व की उष्मा, हर्षोल्लास और भावना को और अधिक जीवंत बनाएं।

यह विशेष सभा न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच देने का माध्यम बना, बल्कि उनमें सामाजिक, सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों के प्रति सजगता और जिम्मेदारी की भावना भी विकसित हुई।

जी, डी, गोयंका पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा सदैव इस प्रयास में अग्रणी रहा है कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति और नैतिकता की नींव भी बच्चों में दृढ़ की जाए। रक्षा बंधन जैसे पावन पर्वों पर ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को भारतीय सभ्यता से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनते हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!