ग्रेटर नोएडा
जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के छात्रों ने किया लोटस टेम्पल का शैक्षिक भ्रमण

ग्रेटर नोएडा:जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के प्री-नर्सरी से ग्रेड UKG तक के छात्रों ने लोटस टेम्पल का शैक्षिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को बहाई धर्म और उनकी वास्तुकला के बारे में जानकारी प्रदान करना था।
प्रिंसिपल, डॉ. रेणु सहगल ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह भ्रमण उनके लिए एक अद्भुत अनुभव होगा और उन्हें नई चीजें सीखने का अवसर मिलेगा।छात्रों ने लोटस टेम्पल की सुंदर वास्तुकला और शांत वातावरण का आनंद लिया। उन्होंने मंदिर के बारे में जानकारी प्राप्त की और बहाई धर्म के सिद्धांतों को समझा।
इस भ्रमण से छात्रों को न केवल नई जानकारी मिली, बल्कि उन्हें टीम वर्क और सामाजिक कौशल का भी अभ्यास करने का अवसर मिला।






