ग्रेटर नोएडा

जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल के छात्र रेल म्यूजियम, दिल्ली की शैक्षणिक सैर पर गए

ग्रेटर नोएडा: विद्यालय जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा कक्षा – 1 और 2 के छात्र रेल म्यूजियम, दिल्ली की शैक्षणिक सैर पर गए। सभी बच्चे बहुत उत्साहित थे। स्कूल बस से सुबह म्यूजियम पहुँचे। वहाँ अलग-अलग तरह की पुरानी रेल गाड़ियाँ देखने को मिलीं। भाप इंजन, डीजल इंजन और राजाओं की शाही ट्रेन देखी। कुछ रेलगाड़ियों में बैठकर भी देखा कि अंदर से वे कैसी लगती हैं। म्यूजियम में एक छोटी ट्रेन भी थी जिसमें बैठकर पूरा म्यूजियम घूमा। वह सबसे मजेदार हिस्सा था। शिक्षकों रेलवे के इतिहास के बारे में छात्रों को बताया। बहुत कुछ सीखा कि पहले लोग किस तरह की ट्रेनों में सफर करते थे। यह यात्रा बहुत मजेदार और जानकारीपूर्ण थी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!