सेक्टर डेल्टा-2 कम्प्लीशन की साफ़ सफ़ाई नहीं होने से घरों में पहुंच रहा है हर रोज साँपो का जमावड़ा जनमानस में आक्रोश
बहरा गूंगा बना प्राधिकरण जनमानस की नहीं है कोई परवाह ,बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक को नहीं आती है नींद

ग्रेटर नोएडा:आर.डब्लू.ए.डेल्टा-2 के उपाध्यक्ष मनीष भाटी बी.डी.सी.ने बताया कि सीओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सेक्टर डेल्टा-2 कम्प्लीशन की साफ़ सफ़ाई नहीं होने से साँपो का जमावड़ा हर रोज़ घरों में कम्प्लीशन से साँप पहुँच रहे है आज फिर के-135 में वासवेशन के पास देखा गया जिससे सेक्टर डेल्टा-2 में भय का माहोल बना हुआ है आज अप्रिय घटना होंने से बचगयी जैसे ही वासवेशन के पास खाना खाके घरों में महिला बच्चे बुजुर्ग पूरे परिवार में साँप घूमता रहा परिवार के लोग डरे सहमे है उन्होंने मुझे फ़ोन किया फारेस्ट की टीम बुलवाने के लिए फ़ोन पर सूचना दी इंस्पेक्टर राम अवतार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीओ को पहले भी पत्र के माध्यम से सेक्टर डेल्टा-2 की समस्याओं से अवगत कराया था समस्याए जस की तस बनी हुई सेक्टर वासी करोड़ों रुपये खर्च करके मकान लेता है सुविधा गाँव से भी ख़राब है कोई भी कार्य धरातल पर नहीं है सेक्टर डेल्टा-2 का बहुत बुरा हाल है