गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में ‘एंटी रैगिंग पखवाड़ा’ का सफल आयोजन
“मित्रता, सहयोग और सकारात्मक ऊर्जा से कैंपस का माहौल और भी समृद्ध करें” - प्रो. विक्रम सिंह पूर्व डीजीपी एवं सेवानिवृत्त आईपीएस

ग्रेटर नोएडा:गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में 12 अगस्त से 26 अगस्त तक ‘एंटी रैगिंग पखवाड़ा’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी एवं सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी प्रो. विक्रम सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि रैगिंग जैसी कुप्रथा शिक्षा के वातावरण को दूषित करती है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे मित्रता, सहयोग और सकारात्मक ऊर्जा से कैंपस का माहौल और भी समृद्ध करें।
कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह ने मुख्य अथिति का स्वागत करते हुए अपने भाषण में कहा, “गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय सदैव सुरक्षित, सहयोगी और छात्र-मित्रवत वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यहां न केवल शिक्षा, बल्कि मानवीय मूल्यों और अनुशासन को भी महत्व दिया जाता है। हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक विद्यार्थी भयमुक्त होकर अपनी क्षमताओं का विकास कर सके।”
एंटी रैगिंग कमेटी की अध्यक्ष डॉ. रमा शर्मा ने अपने स्वागत संबोधन में छात्रों को विश्वविद्यालय की शून्य सहिष्णुता नीति की जानकारी दी और जागरूक रहने का आह्वान किया। मुख्य अथिति प्रो. विक्रम सिंह, कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह और डीन ऑफ स्टूडेंट्स अफेयर्स, डॉ. मनमोहन सिंह सिसोदिया विजयताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।
पखवाड़े के दौरान लोगो मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, रील मेकिंग, कविता पाठ एवं नुक्कड़ नाटक जैसी रचनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूकता फैलाने की इस मुहिम में छात्रों ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया ।
विजेताओं की सूची:
लोगो मेकिंग – प्रथम – एकता पराशर , द्वतीय – अखिल कुमार , तृतीय – अश्मित
पोस्टर मेकिंग – प्रथम – आशी सिंह चौहान , द्वतीय – सजवान , तृतीय – ज्योति
स्लोगन राइटिंग – प्रथम – माधुरी , द्वतीय – रवि नारायण , तृतीय – अनन्या
रील मेकिंग – प्रथम – आयुष , द्वतीय – सारांश , तृतीय – आरुषि
कविता पाठ – प्रथम – आरुषि , द्वतीय – विवेक , तृतीय – यशवर्धन
नुक्कड़ नाटक – टीम ऑफ़ स्कूल ऑफ़ लॉ जस्टिस एंड गवर्नेंस समापन सत्र में डॉ प्रियंका सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ विश्वास त्रिपाठी, सभी संकायों के डीन, शिक्षकगण, स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।