मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से सुरेश पंडित को किया गया अवार्ड से सम्मानित

जयपुर : मैजिक बुक ऑफ़ रिकार्ड्स द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में देश के अलग-अलग 18 राज्यो से आए हुए प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया | जयपुर के सुरेश पंडित को मैजिक बुक ऑफ़ रिकार्ड्स द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में भारत के विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों के साथ सम्मानित किया गया | पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम केसल आॕफ आर्ट थिएटर फरीदाबाद में करीब 3:00 बजे प्रारंभ हुआ | पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि के साथ कई उद्योगपति ने मंच की शोभा बढाई | मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड के अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगर सीपी यादव ने आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया एवं मैजिक बुक आॕफ रिकॉर्ड की गतिविधियों पर प्रकाश डाला | मंच संचालक मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड की डायरेक्टर कुमारी सुष्मिता डे द्वारा किया गया | उन्होने सभी आए हुए अतिथियों को एवं मेहमानों को और अवाॕर्डी मेंबर्स को अपने शब्दों से और अपने कौशल से मंत्रमुग्ध कर दिया | उपस्थित सभी मेहमानो ने कुमारी सुष्मिता डे की काफी सराहना की | इस समारोह में अपने कार्यों के दम पर रिकॉर्ड बनाने वाले देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए काफी संख्या में चुने गए प्रतिनिधियों पर प्रकाश डाला | भारत देश के विभिन्न राज्यो से आए हुए प्रतिनिधियों को अलग-अलग श्रेणियां में सम्मानित किया गया | विश्व पटल पर सम्मान प्राप्त करने वाले देश की कई दिग्गज इस समारोह में शिरकत किया | बिहार में जन्मे सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले राजस्थान की राजधानी जयपुर में रह रहे सुरेश पंडित को सेवा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया है | सर्वर्श्रेष्ठ उपलब्धि पुरस्कार पाने वाले में सुरेश पंडित के साथ कई राज्यो के अवार्डी भी सम्मानित हुए है | सभी के चेहरे पर खुशी झलक रहा था अवार्ड के साथ ट्राैफी, प्रशस्ति पत्र एवं पेन व बैच दिया गया है | बिहार के साथ-साथ जयपुर की भी गौरव की बात है | उनके द्वारा किए गए कार्यों को मैजिक बुक अॉफ रिकॉर्ड ने भली भांती परख कर यह सर्वोच्च सम्मान दिया है | इन्होंने विभिन्न क्षेत्रो जैसे बिहार समाज संगठन के संस्थापक व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और मानवता केंद्र संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद के सदस्य, ऑल इंडिया मीडिया संगठन के सदस्य एवं मानवाधिकार के सदस्य और जयपुर के विभिन्न सामाजिक संगठन से जुड़े हुए प्रतिभाशाली व्यक्ति जयपुर के गुलाबी नगरी में निवास करता है | सनातन धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में सदैव अग्रणी रहते हैं | भारत देश के विभिन्न लगभग 18 राज्यो से अधिक चुने गए प्रतिनिधियों को बेस्ट एचीवर अवार्ड/ सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार, डॉक्टरेट अवार्ड , ग्लोबल आइकॉन अवार्ड, सेवा रत्न अवॉर्ड आदि से सम्मानित किया गया है |