जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ मेरठ मण्डल के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने बुके देकर किया स्वागत

ग्रेटर नोएडा:आज न्याय पंचायत नंगला चरणदास के जूनियर हाई स्कूल नंगला चरणदास एवं बरौला न्याय पंचायत के जूनियर हाई स्कूल भूड़ा में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ मेरठ मण्डल के नव निर्वाचित अध्यक्ष उमेश राठी का जिला महामंत्री शकरुद्दीन खान के नेतृत्व में शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने बुके देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए उमेश राठी ने कहा कि मेरठ मण्डल के शिक्षकों ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसके लिए पूरी श्रद्धा से कार्य करुँगा और शिक्षकों की समस्याओ के निराकरण के लिए सदैव प्रयासरत रहूँगा।
इस अवसर पर जिला महामंत्री शकरुद्दीन खान, मनीषा,सुधा मिश्रा,मंजू, गीता सती, सीमा शर्मा, प्रियंका यादव, रेखा रानी, सविता नागर, पारुल गुप्ता,योगिता भास्कर, कविता भटनागर, नीलम,शशि भाटी, मनीषा जोशी, सपना मिश्रा, बीना नेगी, सुनीता, मधु माहेश्वरी, अब्दुल, हजरुद्दीन, परविंद्र,शीतल तोमर, ममता रानी शर्मा, सविता शुक्ला, निशिप्रिया,गार्गी सिंह, रीना देवी,अनीता पाठक सहित सैकड़ो शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहें।