शिक्षण संस्थान

प्रदेश भर में शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर सरकार को सौंपा मांगपत्र

ग्रेटर नोएडा: माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेश भर में शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर सरकार को मांगपत्र सौंपा। इसी क्रम में जनपद बुलंदशहर के शिक्षकों ने भी धरना प्रदर्शन कर जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय को 26 बिन्दुओं का मांगपत्र प्रेषित किया। पुरानी पेंशन बहाली, सहायता प्राप्त विद्यालयों का राजकीयकरण, ऑनलाइन स्थानांतरण, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, शिक्षा सेवा आयोग में धारा 18 और 21 का समावेश, संस्था प्रधान की लिखित परीक्षा सहित कुल 26 मांगों से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया।

आज के धरने कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुरेन्द्र सौरभ ने तथा संचालन श्री राकेश यादव ने किया। जिला अध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि- सरकार शिक्षको की जायज और लम्बित मांगो को अनदेखा कर रही है साथ ही साथ शिक्षा व्यवस्था को निजीकरण की ओर ले जा रही है। सरकार की हठधर्मिता के कारण शिक्षकों में भारी आक्रोश है, यदि शीघ्र ही शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण नही किया गया तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा। पूर्व किसान नेता और रिटायर्ड शिक्षक चौधरी मीर सिंह ने शिक्षकों में जोश भरते हुए कहा कि-“सरकार सरकार की नियत में खोट है और वह शिक्षा व्यवस्था को पूंजीपतियों के हवाले करना चाहती है इससे शिक्षा आम आदमी की पहुँच से दूर हो जाएगी और गरीब तथा मजदूर वर्ग शिक्षा से वंचित हो जायेगा।,, अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री सुरेन्द्र सौरभ ने कहा कि जब-जब शिक्षक संघर्ष के लिए सड़क पर उतरा है सरकारों को झुकना पड़ा है और क्रांतिकारी बदलाव हुए हैं। सरकार की शोषणकारी निति को बर्दास्त नही किया जायेगा। पुरानी पेंशन बहाली, धारा 18 और 21 का समावेश, सहायता प्राप्त विद्यालयों का राजकीयकारण, ऑनलाइन स्थानांतरण, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, संस्था प्रधान की लिखित परीक्षा सहित अन्य लंबित मांगो को पूरा नहीं किया जाता तब तक संघर्ष जारी रहेगा। अन्य कई प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों ने भी अपने विचार व्यक्त किये । धरने में में प्रधानाचार्य ज्ञान प्रकाश, डॉ दर्शन सिंह, जिला मंत्री भूपेंद्र कुमार, अतुल कुमार, श्रीमती सुषमा, नरेन्द्र सिंह, श्रीमती सुनीता, गिरीश जोशी, कोषाध्यक्ष नीरज गोयल, अखिलेश तिवारी, डॉ बृजराज, राम मोहन वशिष्ट, तिलक सिंह, अनुपम सक्सेना सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट -ओमप्रकाश गोयल मुख्य संपादक( ग्लोबल न्यूज 24×7)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!