डोज बाल प्रतियोगिता में टीम गरिमा अव्वल,टीम मीनू रनर
अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में हुआ आयोजन

औरंगाबाद (बुलंदशहर )राष्ट्रीय खेल सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में डोज बाल प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में टीम गरिमा अव्वल तथा टीम मीनू रनर रहीं।
प्रतियोगिता का शुभारंभ क्रीड़ा सचिव तथा शारीरिक शिक्षा एवं खेल कूद विभागाध्यक्ष प्रोफेसर भीष्म सिंह ने दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। प्राचार्य प्रोफेसर राजेन्द्र कुमार ने सभी को खेलों को खेल भावना के साथ खेलने का आग्रह किया।
प्रतियोगिता में छात्राओं की विभिन्न टीमों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और प्रतियोगिता का जमकर लुत्फ उठाया।
निर्णायक मंडल ने टीम गरिमा को प्रथम तथा टीम मीनू को द्वितीय घोषित किया।
निर्णायक मंडल में प्रोफेसर निशा चौधरी, डॉ मनीष मिश्रा डॉ रामजी द्विवेदी शामिल रहे।
इस अवसर पर प्राध्यापक तरुण दहिया, भूपेंद्र अभय श्रीवास्तव पुष्पेन्द्र मलिक ध्रुव रामप्रसाद रोहतास आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल