तहसीलदार सदर ने लिया नागेश्वर मंदिर पर जलभराव का जायजा
नगर पंचायत कर्मियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

औरंगाबाद (बुलंदशहर)तहसीलदार सदर मनोज रावत ने शनिवार को नागेश्वर मंदिर परिसर पहुंच कर जलभराव समस्या का जायजा लिया। उन्होने कांवड़ यात्रा सुचारू रूप से संपन्न कराये जाने के लिए नगर पंचायत कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए ।
तहसीलदार सदर मनोज रावत,नायब तहसीलदार औरंगाबाद हरेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार राजीव कुमार लेखपाल उमेश वर्मा को साथ लेकर शनिवार को प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर पहुंचे। महा शिवरात्रि पर्व पर कांवड़ यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए उन्होने मंदिर परिसर के बाहर आये दिन होने वाले जलभराव की समस्या का गंभीरता से जायज़ा लिया। तहसीलदार सदर ने बालका रोड़ पर भी समस्या समाधान कराये जाने हेतु मौक़ा मुआयना किया। जलभराव से श्रृद्धालुओं को निजात दिलाने हेतु उन्होने नगर पंचायत कर्मियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि समस्या का त्वरित निस्तारण किया जाये अन्यथा संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। अब्दुल्ला कुरैशी तथा थाना प्रभारी वरुण शर्मा मय पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल